गुजरात

अहमदाबाद – पुणे स्पेशल ट्रेन का कोल्हापुर तक विस्तार

रेल यात्रियों के लिए खुश खबर है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की तादाद और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 01049/01050 अहमदाबाद-पुणे स्पेशल ट्रेन का कोल्हापुर तक विस्तार करने का फैसला लिया गया है। अहमदाबाद से पुणे के बीच इस ट्रेन के समय में व स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

-ट्रेन संख्या 01049 अहमदाबाद – कोल्हापुर स्पेशल 11 जुलाई 2021 से प्रति रविवार अहमदाबाद से 20:20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 14:40 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी।
– वापसी में ट्रेन संख्या 01050 कोल्हापुर-अहमदाबाद स्पेशल 10 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक प्रति शनिवार कोल्हापुर से दोपहर 13.15 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 07:30 बजे पहुंचेगी। पुणे से कोल्हापुर के बीच मार्ग में दोनों में यह ट्रेन सतारा, सांगली, मिरज, हटकंगेल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी,थर्ड एसी, स्लीपर तथा सेकंड सिटिंग के रिजर्व कोच रहेंगे।

स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी

यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री 222.द्गठ्ठह्नह्वद्बह्म्4.द्बठ्ठस्रद्बड्डठ्ठह्म्ड्डद्बद्य.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button