प्रादेशिक

गोगुन्दा में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में आज आई गिरावट

उदयपुर-(कांतिलाल मांडोत), जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरींजों का आंकड़ा 700 पार रहा है।वही गोगुन्दा तहसील में आज मंगलवार को 21 मरीज पॉजिटिव पाए गए।उदयपुर में एक्टिव केस की तादात बढ़ती जा रही है।वही ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड-19 के केसो में गिरावट आई है।
गोगुन्दा बीएमएचओ डॉ ओपी रायपुरिया ने बताया कि आज गोगुन्दा क्षेत्र में 21 पॉजिटिव केस मिले है।उनको अस्पताल तक पहुँचाया जा रहा है।21 पॉजिटिव केस में कुमारवास, सेमड़,सायरा,भादवी गुड़ा, गोगुन्दा, चाटीया खेड़ी,पानेर, मोडवा, सेमटाल, कमोल, बगडुंन्दा, भानपुरा,गायफल, आदि गांवों में संक्रमित मिले है।लोगो मे कोरोना को लेकर आशावाद है।लोग घरों में रहकर कोरोना की गाइड लाइन का पालन कर रहे है ।
चैत्र नवरात्रि को लेकर आज मैं मंगलवार को अष्टमी का अनुष्ठान और बुधवार को रामनवमी मनाई जाएगी।आज कन्या पूजन होगा।मंदिरों में   कोरोना के कारण लोग नही जाएंगे।लेकिन घरो में बैठकर अनुष्ठान करेंगे।गोगुन्दा सहित क्षेत्र में रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती तक लोग घरों में रहकर संपन्न करेंगे।भक्तो ने कोरोना महामारी को भगाने के लिए घरो में विशेष अनुष्ठान करेंगे।लोग कोरोना वायरस की मुक्ति के लिए सुंदरकांड, रामायण की  चौपाई और गीता पाठ का घरो में ही सहारा लिया जा रहा है। भानपुरा के रमेश श्रीमाली ने बताया कि चैत्र नवरात्रि शक्तिशाली अनुष्ठान है।लेकिन इस नवरात्रि में महामारी ने मनोवांछित अनुष्ठान नही किया गया।
लोगो को चिकित्सा विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के लिए तैयार किया जा रहा है।एक मई से 18 वर्ष के लड़कों को वैक्सीन दी जाएगी।उस के पूर्व अभी चल रहे 45 वर्ष के उपर वाले लोगो को वैक्सिन नेशन के लिये प्रेरित किया जा रहा है।  सरकार की और से लागु किए अनुशासन पखवाड़ा के तहत तहसील की सभी शिक्षक और संस्थाएं बंद रहने के साथ स्कूलों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किए है।
अब सरकार की तरफ से स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है,लेकिन शिक्षको  को स्कूल चालू रखना है या नही इस बात की स्थिति निर्माण होने से शिक्षक गण असमंजस स्थिति में है।इस बात का समाधान करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय तरपाल के प्रधानाध्यापक गिरधारी सिंह राव ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार घर से ही  छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button