शिक्षा-रोजगार

आईडीटी छात्रों ने बनाए डिजाइनर नवरात्री परिधान- एक परिधान नौ दिन के लिए नौ अलग रूप

इस वर्ष पूरे गुजरात में नवरात्री को लेकर बहुत उत्साह है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण कही भी नवरात्री नहीं मनाई गई थी। तो इस साल दोगुने जोश के साथ पूरा गुजरात बेसब्री से नवरात्री का इंतज़ार कर रहा है। इस वर्ष लोगों में डिजाइनर नवरात्री आउटफिट्स को लेकर भी एक नया जोश दिखा। इसी जोश को आगे बढ़ाते हुए, आईडीटी ने अपने फैशन डिजाइन के छात्रों के लिए एक बड़े पैमाने पर प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमे छात्र स्वयं नवरात्री परिधानों का निर्माण करेंगे। यह प्रतिस्पर्धा 3 राउंड- इलस्ट्रेशन, एक्सेसरी मेकिंग और गारमेंट कंस्ट्रक्शन के रूप में होगी।

गारमेंट्स और एक्सेसरीज़ बनाने के लिए ज़रूरी सभी फ़ैब्रिक की आपूर्ति एफ-स्टूडियो द्वारा की जाएगी और इनकी एक्सेसरीज और गारमेंट्स को एफ-स्टूडियो के स्टोर पे प्रदर्शित भी किया जाएगा, जहां से उत्साहित जनता इनके डिजाइनर गारमेंट्स को खरीद सकती है। इसकी पूरी राशि प्रतिभागियों को जाएगी। इसमें पहले राउंड- इलस्ट्रेशन की जूरी के लिए वनिता रावत, स्वस्ति गोलवाला और आरुषि उप्रेती को बुलाया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक नया रचनात्मक कांसेप्ट सामने आया जिसमें एक ही गारमेंट को नवरात्रि के नौ दिनों के लिए नौ अलग अलग तरह से नौ अलग परिधानों की तरह पहना जा सकता है।

अनुपम गोयल, आइडीटी के डायरेक्टर ने कहा, “ये आईडीटी का एक नया प्रयास है अपने छात्रों को इंडस्ट्री के साथ जोड़कर एक बड़ा प्लेटफार्म देने का। आईडीटी सदैव ही अपने छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव के लिए प्रेरित करता है और यह प्रतियोगिता इसका एक बहुत बड़ा जरिया है।”

सुभाष धवन, एफ-स्टूडियो के डायरेक्टर ने कहा कि इस सहभागिता के माध्यम से हम सूरत में फैशन इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे सूरत सिर्फ एक टेक्सटाइल हब नही बल्कि एक फैशन हब की तरह भी अपनी पहचान बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button