प्रादेशिक

कोटड़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 144 कार्टून शराब पकड़ी

उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) कोटड़ा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देश में लोकडाउन के दौरानहोने वाली अवैध मादक पदार्थो की पकड़ के निर्देशन में आज बड़ी कार्यवाही की है।थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ने बताया कि आज कोटड़ा थाना टीम पहाड़ी क्षेत्र में144 कार्टून शराब जब्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोटड़ा मामेर रोड पर महिपाल सिंह की किराना की दुकान का लोकडाउन के दौरान भी आधा खुला हुआ है।लिहाजा,उसमे भारी मात्रा में शराब होने की संभावना है।कार्यवाही नही होने पर माल हटाया भी जा सकता है।उस दरमियान लिंक कोर्ट गोगुंदा से वारंट लेने में बहुत समय लग सकता है।थानाधिकारी सहित टीम पहाड़ी क्षेत्र में किराना की दुकान पहुँची।वहा लोकडाउन के कारण कोई स्वतंत्र मौतबीर नही था।जाब्ते से ही कांस्टेबल रक्ष पाल और राजपाल को मौतबीर नियुक्त कर दुकान की तलाशी ली गई।जिसमें अंग्रेजी शराब,देशी शराब और बियर के 144 कार्टून पुलिस ने बरामद किए।जिसमें अलग अलग 22 तरह की वैरायटी शामिल थी।कानून के तहत जब्त कर मुल्जिम महिपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया।मोके पर पिकअप मंगवाकर उसमे कार्टून भरकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया।अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी रामसिंह कोटड़ा द्वारा किया जा रहा है।इतनी बड़ी तादात में शराब के बारे में मुल्जिम को पुलिस कड़क अंदाज में पूछताछ कर रही है।थानाधिकारी रामसिंह के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल कालूलाल ,हेड कांस्टेबल बंशीलाल, रक्षपाल, राजपाल,गजेंद्र कुमार रमेश और कंन्स्टेबल रमेशकुमार और आरएसी जब्ता ने शराब पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button