धर्म- समाज

“आज़ादी का अमृत महोत्सव की थीम” पर होगा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव – 2021

 अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव 10 सितम्बर से

सूरत, अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्धारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेनजी की 5145 वीं जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई जाएगी | ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल एवं सचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव की शुरुआत दस सितम्बर, शुक्रवार को गणेश स्थापना से होगी एवं शनिवार 11 सितम्बर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं जयंती महोत्सव की विधिवत शुरुआत होगी | 7 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेनजी की जयंती मनाई जाएगी एवं महोत्सव का समापन सात अक्टूबर को होगा | ट्रस्ट द्धारा इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव “आज़ादी का अमृत महोत्सव की थीम” की थीम पर मनाया जायेगा | जयंती पर आयोजित सभी कार्यक्रमों एवं आयोजनों में आजादी का जश्न मनाया जायेगा एवं इससे जुड़े तथ्यों के बारें में बताया जायेगा |

अग्रवाल विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि जयंती महोत्सव में मेघा हाउजी, अग्रवाल अचीवर्स, फेम ऑफ भारत, राम-राम आर्ट, ड्राइंग, ड्रामा, फिटनेस इवेंट, हमारी संसद सहित अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा शाखा एवं महिला शाखा द्धारा किया जायेगा | जयंती महोत्सव में इस बार महिलाओं के लिए नये-नये अनेकों कार्यक्रम होंगे | आयोजन में भाग लेने के लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ट्रस्ट द्धारा की गयी है, प्रतिभागी अग्रसेन भवन के अलावा ऑन-लाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

 समितियों का हुआ गठन 

अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन हेतु ट्रस्ट द्धारा आयोजन समिति, कार्यक्रम व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, प्रचार, स्वागत समिति समेत अनेकों समितियों का गठन किया गया है | इसके अलावा प्रत्येक कार्यक्रम के लिए संयोजक एवं सह-संयोजक भी बनाये गये हैं | जयंती महोत्सव की विभिन्न व्यवस्थाओं में ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा के तीन सौ से ज्यादा सदस्य सहयोगी बनेंगें |

मीटिंग में बांटी जवाबदारी 

इस वर्ष जयंती महोत्सव का आयोजन ट्रस्ट की कल्चर कमिटी की देख-रेख में किया जायेगा | इसके लिए कमिटी द्वारा एक संयुक्त मीटिंग का आयोजन भी अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में की गयी एवं सभी कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय की गयी एवं सभी को जवाबदारी दी गयी | इस मौके पर ट्रस्ट के प्रमोद पोद्दार, प्रकाश मोर, राजीव गुप्ता, राहुल अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button