धर्म- समाज

कोरोनाकाल में ऑनलाइन राम नाम जाप

कोरोना वायरस की नकारात्मकता से बचने के लिए कुछ संस्थाएं अध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजन कर रही हैं। इस समय सभी जनों को मानसिक रूप से सकारात्मक रहने की जरूरत है ऐसे समय में नारायण रेकी सत्संग परिवार ने पहल करते हुए 24 घंटे का ऑनलाइन रामनाम का जाप रखा है।

संस्था की संस्थापक राजेश्वरी मोदी के मुताबिक जीवन में प्रार्थना ही बहुत अहमियत है। सामूहिक प्रार्थना से बड़े-बड़े कष्ट क्षण भर में दूर हो जाते हैं। सामूहिक प्रार्थना से सकारात्मक गुणों और भाव का संचार होता है। राम नाम के जाप से लोगों को मानसिक शक्ति मिलती है। जिससे मन प्रसन्न रहता है और मनुष्य के जीवन में सुख शांति, समृद्धि और प्रगति से सफलता और उत्साह आता है। इसलिए राम नाम का जाप का आयोजन किया गया है।

जूम ऐप पर 56 दिन 24 घंटे राम नाम का जाप चल रहा है। इसमें सूरत निवासी रंजना अग्रवाल के द्वारा स्थापित एनआरएसपी भी जुड़ी हुई है। महायज्ञ की जानकारी मिलने के साथ सूरत एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोग ज्यादा से ज्यादा जुडक़र अपने जीवन में सुख शांति, समृद्धि खुशियां भर रहे हैं।

मिडिया प्रभारी सुनिता जालान ने गुरु की महिमा बताई-

दीदी की आँखो मै चमक भगवान की सी
दीदी की वाणी मै बाते है ज्ञान की सी
दीदी के संग से मिटे अंधेरा शुकराना
तेरा शुकराना शुकराना तेरा शुकराना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button