धर्म- समाज

रोटरी क्लब ऑफ सूरत सी फेस ने दिया एडवांस एक्स -रे मशीन का तोहफा 

 रोटरी क्लब ऑफ सूरत सी फेस की ओर से बुधवार 10 फरवरी दोपहर 4 बजे मजूरागेट स्थित न्यू सिविल सरकारी हॉस्पिटल के रेडियोलॉजि डिपार्टमेंट को क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत “एडवांस एक्स -रे मशीन ” भेंट की गई।
                   क्लब अध्यक्ष रचना महेश्वरी व सचिव संगीता चूड़ीवाला ने बताया कि क्लब के मुख्य अतिथि  डिस्ट्रीक गवर्नर प्रशांत जानी व फर्स्ट लेडी हिता जानी ने डिजिटल एक्स -रे मशीन का उद्धघाटन फीता काट कर किया। लगभग साढ़े पांच लाख रुपये लागत की DX 300/simplex/90 1R/1Tube/6M/30KVA  मशीन में लाइन स्वीच, मेजर ओर माइनर KVP कन्ट्रोल,MAटेक्नीक कन्ट्रोल,रेडियोग्राफीक टाइमर स्वीच,ऑक्सील्लीरी सेलेक्टर,F/R सेलक्टर स्विच आदि इलेक्ट्रॉनिक टाइमर है जो 24 स्टेप्स 0.02 सेकण्ड से 10 सेकण्ड में काम करनेवाले आधुनिक फीचर्स उपलब्ध है जिससे कम से कम समय में पीड़िता को एक्स -रे मिल जायेगा और इलाज शुरू हो जायेगा।
इस मौके पर सिविल के सुपेरिटेंडटेड डॉ. शैलेष पटेल, डॉ.पूर्वी देसाई आदि मौजूद थे। तत्पश्चात सुपरिटेंडेंट व उनकी डॉ. की टीम ने क्लब के आभार प्रगट किया। दो लाख रुपये रोटेरियन कुंज पंसारी और पचास -पचास हजार रुपये रो. गिरधारी केजरीवाल,गौरव सिंघवी, अनिल चौधरी, मनोज महेश्वरी, अशोक सुल्तानिया, सुमित अग्रवाल,अजय अग्रवाल दानदाताओं ने डिजिटल मशीन के लिए  राशि दान में दी। मीडिया प्रभारी सरोज अग्रवाल ने बताया कि क्लब के द्वारा सभी दानदाताओं का सम्मान किया गया।इस अवसर पर रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट के पचपन मेंबर्स ,क्लब की प्रोजेक्ट चेयर साधना साबू , सर्विस चेयर मुरारी सराफ,कार्यकारिणी सदस्य, सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button