धर्म- समाज

श्रीहरि सत्संग समिति की 24वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, रमेश अग्रवाल अध्यक्ष एवं विश्वनाथ सिंघानिया मंत्री बने

सूरत, श्रीहरि सत्संग समिति की 24वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार छः बजे से पिपलोद स्थित रेस्टोरेंट के बेंकट हॉल में किया गया | सभा की शुरुआत में रतनलाल दारुका ने अपने स्वागत भाषण द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया | सभा में गत वर्ष की आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पास किया | इसके पश्चात् श्रीहरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सी.ए. महेश मित्तल द्वारा गत वर्ष एवं चालू वर्ष संपन्न कार्यक्रमों एवं वनवासी क्षेत्रों में किये सेवाकीय कार्यों की जानकारी दी गयी | सभा में समिति द्वारा कोविड-19 में किये कार्यों, हनुमान चालीसा प्रतियोगिता, सुन्दरकांड पाठ, हनुमानजी के जीवन चरित्र पर आधारित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता, गौ-पालन एवं संरक्षण हेतु गौ-ग्राम योजना आदि की जानकारी दी एवं बताया की इस बार समिति द्वारा दस हज़ार नये लोगों को जोड़ा जायेगा एवं सूरत शहर की शबरी बस्तियों में संपर्क कर उनका विकास किया जायेगा | ज्ञात रहे की एकल अभियान के तत्वाधान में श्रीहरि सत्संग समिति देश के वनवासी समाज को शिक्षा एवं संस्कार के माध्यम से देश की मुख्य धारा में लाने हेतु प्रयासरत है |

श्रीहरि सत्संग समिति की 24वीं वार्षिक साधारण सभा में रतनलाल दारुका को श्रीहरि गुजरात प्रान्त के अध्यक्ष बनाया गया एवं श्रीहरि सत्संग समिति सूरत चैप्टर में रमेश अग्रवाल को अध्यक्ष, विश्वनाथ सिंघानिया को मंत्री, अशोक टिबरेवाल को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया | इसके अलावा कपीश खाटूवाला को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया | श्रीहरि महिला समिति में विजयलक्ष्मी गाड़िया को गुजरात महिला अध्यक्ष, सूरत चैप्टर में कुसुम सर्राफ को अध्यक्ष, सुषमा दारुका को मंत्री एवं सुषमा सिंघानिया को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया | दोनों कार्यकारिणी में 45-45 सदस्यों को विभिन्न दायित्व दिए गये | इसके अलावा मंजू मित्तल को केंद्र द्वारा केंद्रीय मकर संक्रांति प्रमुख का दायित्व दिया गया जिसमे वनबंधु परिषद्, श्रीहरि सत्संग समिति एवं भारत लोक शिक्षा परिषद् शामिल है | इस मौके पर उमेश खेराडी को संरक्षक नियुक्त किया गया | नयी कार्यकारिणी का उपस्थित सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया | वार्षिक साधारण सभा में संस्था के पदाधिकारी, दानदाता, सदस्य आदि उपस्थित रहें |

परिणाम घोषित

सभा में श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा आयोजित हनुमानजी के जीवन चरित्र पर आधारित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता के परिणाम प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कमल गोयल द्वारा घोषित किये गये | जिसमे प्रथम पांच विजेता क्रमशः राजकुमार पांडे(पूर्व विभाग), पुष्पा तोषनीवाल(परभणी), खेमानन्द सपकोटा(दिल्ली), सुमन जैन(सूरत) एवं राजलक्ष्मी माहेश्वरी(इंदौर) रहें | निबंध प्रतियोगिता में देश-विदेश से करीबन दो लाख सदस्यों ने हिस्सा लिया था |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button