धर्म- समाज
सूरत : भागवत कथा कलश यात्रा में उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब
कथा 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक राजपपैलेस सोसाइटी ग्राउंड में शाम 8 बजे से प्रारंभ होकर 11 बजे तक चलेगी
सूरत के गोडादरा इलाके के राजपैलेस सोसाइटी में पंडित नारंगमल दाधीच ( खाटूश्याम ) जी द्वारा आयोजित भागवत कथा पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा दोपहर 3 बजे बाबोसा मंदिर से शुरू होकर शनि मंदिर से होते हुए शिव सोसाइटी होते हुए राजपैलेस पहुंची। मनीष पारीक ने बताया की कथा में राजपैलेस के साथ साथ गोडादरा इलाके की सभी सोसायटियों की हजारों महिलाओं ने हिस्सा लिया। कथा 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक राजपपैलेस सोसाइटी ग्राउंड में शाम 8 बजे से प्रारंभ होकर 11 बजे तक चलेगी।