
सूरत। शहर में जालसाजी का दौर यथावत है। चार ठगों ने तीन विवरों को 1 करोड़ 15 लाख 67 हजार रूपये का चूना लगाकर फरार हो गए। घटना की शिकायत पांडेसरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।
पांडेसरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक अलथान केनाल रोड स्थित साईरूद्र अपार्टमेन्ट निवासी निमेशभाई महेन्द्रभाई पटेल विवर है। उनकी पांडेसरा के बमरोली रोड स्थित क्रिष्णा इंडस्ट्रीज में मेहुल फेब्रिक्स तथा मेहुल एन्टरप्राइज़ के नाम से लूम्स कारखाना है।
पूणागाम के कुंभारिया सारोली रोड स्थित श्याम संगीनी टेक्सटाइल मार्केट में श्री श्याम एन्टरप्राइज़ नाम से फर्म चलाने वाले मुकेश सुरेश अग्रवाल, फर्म के दलाल ईश्वर पटेल, रमण शर्मा तथा अनीश हिसारिया सहित चार ठगों ने पीड़ित विवर निमेशभाई, उनके साढ़ूभाई गौतमभाई माधवलाल पटेल तथा कमलेशभाई माधवलाल पटेल सहित तीन जनों के साथ साल 2021 में सम्पर्क किया।
इसके बाद माल का समय पर पेमेंट देने का वादा किया और उधार में 1 करोड़ 15 लाख 67 हजार रूपये का ग्रे कपड़ों का माल खरीदा था। समय अवधि पूरी होने के बाद भी ठगों ने माल का पेमेंट नहीं चुकाकर फरार हो गए। पीड़ित ने चारों ठगों के खिलाफ पांडेसरा थाने में धोखधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज मामला दर्ज कर जांच कर रही है।