श्री स्वामीनारायण अकादमी का 100 प्रतिशत परिणाम
सूरत। अडाजण स्थित श्री स्वामीनारायण एकेडमी ज्ञान शिक्षा और संस्कार का त्रिवेणी संगम है जो पिछले 25 वर्षों से शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र की निरंतर सेवा कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में हर वर्ष नए-नए प्रयोग तरीकों से बच्चों की पढ़ाई को रुचिकर बनाने के लिए अभिनव प्रयास किए जाते हैं। स्कूल पिछले 25 वर्षों से लगातार 10वीं और 12वीं कक्षा में 100% परिणाम देने में सफल रहा है।
प्राचार्या श्रीमती पात्रा, पर्यवेक्षक श्रीमती पलानेम और सभी शिक्षकों की कड़ी मेहनत और प्रोत्साहन के कारण इस वर्ष भी कक्षा 10 में 100 प्रतिशत परिणाम आया। कुल 127 छात्रों में से 50 छात्र ए1 ग्रेड में और 77 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 12वीं कक्षा के कुल 155 छात्रों में से 49 छात्र ए1 ग्रेड में तथा 106 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 10वीं कक्षा में
वृज जोशी एस.एस. और संस्कृत में 100 अंक
क्रिशा पटेल संस्कृत में 100 अंक
जन्मय शाह एस.एस. में 100 अंक
रुद्र सदडीवाला संस्कृत में 100 अंक और 12वीं कक्षा के कॉमर्स में व्रज तमाकुवाला ने अकाउंट्स में 100 अंक हासिल किए हैं।
विद्यालय के संस्थापक शास्त्री स्वामी श्रीहरि वल्लभदासजी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है। संचालक दिनेश गोंडलिया एवं हिम्मतभाई गोंडलिया ने कहा कि सभी विद्यार्थी, स्टाफ मित्र एवं अभिभावक इनके उचित समन्वय से ही अच्छा परिणाम प्राप्त हो सका। जिसके लिए सभी को बधाई दी।