
शिक्षा-रोजगार
टी एम पटेल इंटरनेशनल स्कुल का सीबीएसई बोर्ड में 100% परिणाम
सूरत। हाल ही में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित किये गये हैं। जिसमें टी एम पटेल इंटरनेशनल स्कुल का परिणाम सौ प्रतिशत जाहिर हुआ। स्कुल की छात्रा कवानी बंगाली ने 92,80% अंक प्राप्त कर दुसरा क्रम हांसिल किया एवं विरहा विशाल गजिपरा ने 92,20% , प्राप्त कर तीसरे स्थान हासिल किया वहीं प्रथम क्रमाक हांसिल करतें हुए निस्का बीरज मेहता ने 93, 00% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कुल का नाम रोशन किया है।
स्कुल के आचार्य के,मेक्सवेल मनोहर एवं स्कुल के शिक्षकों ने स्कुल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।