
आचार्य महाश्रमणजी के हाथों से 1 हजार छात्र पदवी ग्रहण और 15 हजार छात्र नशामुक्ति का संकल्प लेंगे
आचार्य महाश्रमणजी का भव्य स्वागत किया गया
सूरत। शनिवार की सुबह नगर पधारे आचार्य महाश्रमणजी पर्वत पटिया होते हुए अणुव्रत द्वार पहुंचे। यहां से विशाल रैली कैनाल रोड होते हुए भगवान महावीर विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ट्रस्टी, कर्मचारियों एवं शहर के जैन अग्रणियों ने आचार्य महाश्रमणजी का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर प्रोफेसर संजय जैन ने कहा कि आचार्य महाश्रमणजी का भव्य स्वागत किया गया। यह हमारा सौभाग्य है कि आचार्य श्री महाश्रमणजी 22 अप्रैल से अक्षय तृतीया पर भगवान महावीर विश्वविद्यालय के प्रांगण में विराजमान रहेंगे। 23 अप्रैल को 1200 से अधिक तपस्वियों का पारना विधि होगी। 27 अप्रैल को 1 हजार छात्र आचार्यश्री के हाथों दीक्षांत समारोह में उपाधि ग्रहण करेंगे।

इस अवसर पर परिसर के 15 हजार बच्चे अपने जीवन में नशामुक्त होने का संकल्प लेने जा रहे हैं। आने वाले दिनों में आचार्यश्री के व्याख्यान और दर्शन का लाभ शहरवासियों को मिलेगा। अनिल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि महाश्रमणजी का भव्य स्वागत किया गया. अगले नौ दिनों तक उनकी मौजूदगी में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 27 को दीक्षांत समारोह का अहम कार्यक्रम होगा। हम सौभाग्यशाली हैं कि आचार्य श्री 22 वर्ष बाद सूरत आए हैं।



