धर्म- समाज

महावीर इंटरनेशनल मॉडल टाउन शाखा आयोजित  समूह लग्न में 11 जोड़े परिणीय सूत्र में बंधे

संस्था "जिओ और जीने दो" के मार्ग पर अग्रसर

सूरत। महावीर इंटरनेशनल के 50 वे स्वर्ण वर्ष के उपलक्ष में महावीर इंटरनेशनल मॉडल टाउन शाखा द्वारा समूह लग्न-2024, सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 13 जुलाई 2024 को आईमाता रोड परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया।

महावीर इंटरनेशनल के चेयरमेन गणपत भंसाली और सचिव हरीश जैन ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल पिछले 50 वर्षों से निरंतर सामाजिक सारोकार के कार्य विश्व भर में एवं भारत के अलग अलग राज्यो में और सूरत व आसपास के क्षेत्रों में करती आ रही है। इन कार्यो में सामाजिक सेवाकार्य,जीवदया, मानव सेवा और समस्त मानवीय एवं मूक प्राणियों के सेवा कार्य आदि, जिसमे संस्था के उद्देश्य “सबको प्यार सबकी सेवा” और भगवान महावीर के बताए आदर्श “जिओ और जीने दो” के मार्ग पर अग्रसर रहकर नेक कार्य सेवाए करती है। इसी सेवा की कड़ी में समूह लग्न-2024 का प्रथम बार आयोजन गया।

गुजरात राज्य के सूरत व नवसारी के समीप स्थित डांग जिले के आसपास रहने वाले कई वनवासी ग्रामीण परिवार के बच्चो की शादियां आर्थिक और पारिवारिक परिस्थिति के कारण नहीं हो पाती। ऐसी 11 कन्याओं का कन्यादान करने का बीड़ा संस्था ने भामाशाहों के सहयोग से उठाया।कन्याओं को कन्यादान के बाद घरेलू उपयोगी जरूरतमंद 50 से ज्यादा उपहार सहित मंदिर संस्था द्वारा भेंट किये गए, जिससे व अपना घर बसा सकें।

इस शुभ अवसर पर उप-मेयर डॉ.नरेंद्र पाटिल, डीसीपी भगीरथ सिंह गढ़वी, चेयरमैन दिनेश राजपुरोहित, चेयरमेन विजय चौमाल, विहिप द.गु.संगठन मंत्री विक्रमसिंह भाटी, समाजसेवी श्याम राठी, अचलगच्छ, बाड़मेर जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश तातेड़, अंतराष्ट्रीय यूथ डेवलपमेंट निदेशक वीर संदीप डांगी, एपेक्ष एमआई रीजन-8 के उपाध्यक्ष वीर गणपत भंसाली, गुजरात ज़ोन के चेयरमेन वीर विनोद संखलेचा,केंद्र सदस्यता विकास निदेशक वीर सुरेन्द्र मरोठी,गुजरात जोन के सेक्रेटरी भरत सिंघवी,अभिलाषा विंग एमआई की चेयरमेन सुनीता कुकड़ा, वीरा दूष्टि के निशा सेठिया, उपस्थित रही।

भव्य आयोजन में परम पूज्य साध्वी संमाहिता दीदी आदि ठाणा का सानिध्य मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button