पालीवाल ब्राह्मण समाज (मारवाड़) का 11वां स्नेह मिलन समारोह आयोजित
महापंचायत गुजरात मे एक नया इतिहास लिखेगी : लालचंद सारस्वत
सूरत। पालीवाल ब्राह्मण समाज (मारवाड़) का 11वां स्नेह मिलन समारोह चलथान नहर स्थित पालीवाल समाज भवन में आयोजित किया गया। इस स्नेहमिलन समारोह में विप्रसेना के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष लालचंद सारस्वत का उनकी नियुक्ति पर अभिनन्दन किया गया।
पालीवाल ब्राह्मण समाज(मारवाड़) के अध्यक्ष ओमप्रकाश पालीवाल ने उनको साफा पहनाकर उनको नई जिम्मेदारी के लिए बधाई प्रदान की। इस अवसर पर विप्रसेना गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष ललित शर्मा, सूरत जिला युवाध्यक्ष जय शर्मा, महावीर सारस्वत, कन्हैयालाल उपाध्याय उपस्थित रहे। पालीवाल ब्राह्मण समाज के सचिव माधव प्रसाद, उपाध्यक्ष भूराराम, महेंद्र पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष पूनमचंद पालीवाल, कन्हैयालाल पालीवाल सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विप्रसेना के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष लालचंद सारस्वत ने सभी से ब्राह्मण महापंचायत की सफलता हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वाहन करते हुए कहा कि यह महापंचायत गुजरात मे एक नया इतिहास लिखेगी जिसकी चर्चा दशकों तक की जाएगी।
कार्यकारी अध्यक्ष ललित शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी को विप्रसेना के द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए सभी से संघठन के साथ जुड़ने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि संघठन की शक्ति सर्वविदित है तथा इसके महत्व को समझते हुए हमें हर विप्र बन्धु को विप्रसेना से प्रत्यक्ष रुप से जोड़ना है। जय शर्मा ने सभी का आभार प्रगट करते हुए किसी भी कार्य के लिए हर समय तैयार रहने की प्रतिबद्धता प्रगट की।