जीएसटी के विरोध में कल 165 कपड़ा मार्केट रहेंगे बंद
केंद्र सरकर द्वारा कपड़े पर जीएसटी की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के निर्णय के विरोध में सूरत के सभी बाजारों को गुरुवार को बंद रखने का ऐलान किया गया है। फोस्टाा की ओर से जारी परिपत्र में जीएसटी के विरोध में गुरूवार 30 दिसंबर को कपड़ा मार्केट बंद रखने का आहवान किया है। गतरोज चैंबर में एक मीटिंग हुई थी जिसमें फोस्टा सहित रेडीमेड, वीविंग सहित अन्य कपड़ा इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस मीटिंग में सभी ने गुरूवार को कपड़ा उद्योग को बंद रखने पर सहमित जताई थी।
फोस्टा महामंत्री चंपालाल बोथरा ने बताया कि केंद्र सरकार 1 जनवरी से कपड़ा पर जीएसटी की दर 5 से बढ़ाकर 12 फीसदी करने पर आमदा है। इससे पहले 30 दिसंबर को देशभर में कपड़ा उद्योग बंद रखकर सरकार को आगाह किया जाएगा। इसके बाद भी यदि कपड़ा उद्यमियों की बात को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन की राष्ट्रव्यापी रणनीति तैयार की जाएगी।
सरकार द्वारा देश के कपड़ा उद्योग पर चर्चा विचारणा बिना लादे गए अतिरिक्त कर से देश में कपड़ा उद्योग में होने वाला नवीनीकरण रूकने के साथ साथ एकमात्र सूरत में हुआ 4500 करोड़ से ज्यादा का नया निवेश सिर पर पड़ सकता है ऐसी चिंता राज्य और केंद्र सरकार समक्ष व्यक्त की जा चुकी है। इसके अलावा नवसारी सांसद एवं भाजपाध्यक्ष सीआर पाटिल और राज्य कपड़ा मंत्री दर्शना जरोश ने भी केंद्रीय वित्तमंत्री समक्ष कपड़ा पर अतिरिक्त जीएसटी से उद्योग पर विपरित असर होने की बात रखी थी। फोस्टा की 28 दिसंबर शाम को हुई मीटिंग में एक दिवसीय टोकन स्ट्राइक का निणर्य लिया गया। जिसमें गुरूवार 30 दिसंबर को 165 मार्केटों की 70 हजार से ज्यादा दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।