वीवर्स के साथ 18.44 लाख की धोखाधड़ी
सूरत। शहर के रिंगरोड के एलबी अपार्टमेंट के व्यापारी ने वीवर्स से 18.44 लाख का माल खरीदने के बाद पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की। घटना के संदर्भ में वीवर्स ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ वडोद के बमरोली रोड स्थित अमीझरा रेसीडेंसी निवासी दिलीपकुमार शंकरलाल पटेल लूम्स कारखाना चलाते है। वडोदगाम के बमरोली रोड स्थित हरिओम सोसायटी में सोनू एन्टरप्राइज़ तथा गायत्री एन्टरप्राइज़ के नाम से लूम्स कारखाना है। रिंगरोड के एलबी अपार्टमेंट की नंबर ए -605 में एस.एन सिन्थेटिक के नाम से व्यापार करनेवाले संजय विष्णुप्रसाद अग्रवाल नामक ठग ने वर्ष 2019 में पीड़ित का सम्पर्क किया।
उसके बाद तय समय पर पेमेंट का भुगतान करने का झांसा देकर उधारी में 18 लाख 44 हजार रूपये का ग्रे कपड़ा खरीदा था। समय की अवधि खत्म होने के बाद भी ठग ने पेमेंट का भुगतान नहीं किया और पेमेंट मांगने पर वीवर्स को जान से मारने की धमकी दी थी।वीवर्स ने व्यापारी के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।