ड्रेस मटिरियल्स के व्यापारी के साथ 23.53 लाख की धोखाधड़ी
सूरत। कोलकता के व्यापारी ने कपड़ा दलाल के साथ मिलकर सूरत के ड्रेस मटिरियल्स के व्यापारी को 23 लाख 53 हजार 133 रूपयों का चूना लगाने का मामला पूणागाम थाने में दर्ज हुआ है।
पूणागाम पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ भटार रोड स्थित पाशवदीप कॉम्प्लेक्स निवासी रमेशभाई रामनिवासभाई भट्ट ड्रेस मटिरियल्स के व्यापारी है। उनका पूणागाम के सारोली रोड स्थित राधारमण टेक्षटाईल मार्केट की संख्या नमबर 689 में वीके क्रिएशन के नाम दुकान है। कोलकता के अंकित राजकुमार चीरानिया नामक व्यापारी ने कोलकता के विनोद चोथमल श्रोफ नामक कपड़ा दलाल के साथ मिलकर वर्ष 2018 में ड्रेस मटिरियल्स के व्यापारी रमेशभाई का सम्पर्क किया। उसके बाद ठगों ने शुरुआत में व्यापार शुरू किया और समय पर उधारी के पैसों का भुगतान कर पीड़ित का विश्वास जीत लिया।
उसके बाद ठगो दोनों ने दोबारा पीड़ित के पास के उधारी में 23 लाख 53 हजार 133 रूपये का ड्रेस मटिरियल्स का कपड़ा खरीदा। उन्होंने तय समय पर पैसो का भुगतान करने का कहने के बाद भी पैसो का भुगतान नहीं कर मोबाईल बंद कर पालयन हो गए। पीड़ित ने पूणागाम थाने में ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।