
सूरत: लिंबायत इलाके के संतोष नगर पर्वत गांव में पिछले सप्ताह से चल रहे श्री अखंड हरिनाम किर्तन सप्ताह का समापन हुआ। सूरत में पिछले 25 सालों से स्वर्गीय बालासाहेब रायकर ने शुरू किया हुआ श्री अखंड हरिनाम किर्तन सप्ताह आज उनके बेटे अनिल रायकर ने अपने सम्पूर्ण ग्रुप के साथ मिल कर सफलतापूर्वक पूरा किया।
इस कार्यक्रम दरम्यान महाराष्ट्र से आये कीर्तनकार इंदुरकर महाराज ने सूरत आकर जाहिर कीर्तन किया था, इसी बीच आज गोपाल के जन्मदिवस किर्तन पर आज मटकी फोड़ किर्तन की समाप्ति की गई। इसी बीच कार्यक्रम पूर्ण होने पर आए हुए श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी लाभ लिया।
कार्यक्रम के आयोजक अनिल रायकर ओर उनके सहकारी संदीप, विजय भापकर को राष्ट्रीय छावा संघटना और स्वराज्य रक्षक युवा संघटन द्वारा शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अनिल रायकर को विशेष समाज गौरव पुरस्कार प्रदान कर राष्ट्रीय छावा संघटना के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाटिल ने सम्मानित किया।