धर्म- समाज

हनुमान ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 261 रक्त यूनिट एकत्रित

स्वास्थ्य जांच शिविर का लोगों ने लाभ उठाया

सूरत शहर के करंज विस्तार में सूरत के सिविल और स्मीमेर ब्लड बैंक की ब्लड डोनेशन टीम की मदद से हनुमान ग्रुप ने अपने डायरेक्टर प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति विकास सहरिया के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया।

शिविर के आयोजक विनोद पारीक ने बताया कि इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 261 रक्त यूनिट एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में हनुमान ग्रुप के कर्मचारियों और आसपास के गांवों के हज़ारों लोगों ने भाग लिया।

साथ ही यूनिटी हॉस्पिटल, पर्वत पाटिया के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें रक्तचाप, मधुमेह और हृदय संबंधी जाँच की गई। जिसका हजारों लोगों ने लाभ उठाया।

इस अवसर पर भरत पारीक, रामनिवास, विष्णु भाई, सुधीर भाई, विजय भाई, महेश भाई, रामस्वरूप भाई, बीरबल भाई, पवन भाई, सोहन भाई, जगा भाई (सरपंच), हरि भाई, विनोद जी पुणिया, धर्मवीर ,श्रीराम जी, जिग्नेश भाई, मामराज,राजू भाई, हिरेंन भाई, राजू भाई और परेश भाई, जनक भाई, कमलेश भाई, आनंद भाई पूजा इलेक्ट्रिक, लालचंद भाई , रमेश पारीक, विनोद शर्मा के अलावा राजस्थान युवा संघ उपाध्यक्ष रामावतार पारीक, पारीक विकास ट्रस्ट महामंत्री प्रदीप पारीक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button