
ट्रांसपोर्ट कारोबारी के साथ 27.8 लाख की धोखाधड़ी
चार जनों ने ट्रकों को खरीदकर रूपये का भुगतान नहीं किया
सूरत में जालसाजी का दौर जारी है। शहर के कापोद्रा इलाके में लक्ष्मी नगर सोसायटी निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी से चार को चार जनों ने दो ट्रक खरीदी किए थे। जिसके 27.8 लाख रूपये का भुगतान नहीं किया। ठगी के शिकार बने ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने दोनों ठगों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कापोद्रा इलाके में लक्ष्मी नगर सोसायटी निवासी अर्केशभाई भीखाभाई कीकाणी जय माताजी रोड वेज के नाम से ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते है और पूणा केनाल रोड स्थित बापासिताराम पार्किंग में उनका ऑफिस है। साल 2019 में पीड़ित ने बैंक लोन से दो ट्रकों को खरीदा था।
इस बीच कोरोना की महामारी के चलते लॉकडाउन लगने से कामकाज ठप्प हो गया था। जिससे उन्होंने अपनी दोनों ट्रकों को बेचने का फैसला किया। ट्रक बेचने की बात अन्य लोगों से की थी। इस बीच राजस्थान के जालोर जिले के खुनी निम्बावस निवासी प्रभराम माधाराम चौधरी, सरथाणा के सुरेश चौधरी, कतारगाम के गोटालावाडी स्थित ज्योति सोसायटी निवासी कनकसिंह जेम गोहिल तथा पूणागाम की सीताराम सोसायटी निवासी धुधा उर्फ़ दिनेश के आहिर नामक चार ठगों ने पीड़ित का सम्पर्क किया।
इसके बाद दोनों ट्रकों के कुछ रूपये चुकाकर दोनों ट्रक लेकर चले गए। बाद में ठगों ने बकाया 27.8 लाख रूपये का भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की। पीड़ित ने ठगों के खिलाफ कापोद्रा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामला दर्ज जांच कर रही है।