
किक बॉक्सिंग में तीन मिनट में 272 स्ट्राइक मार एल. पी. सवानी की छात्रा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
सूरत। एल.पी. सवाणी विद्याभवन अडाजन के अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 9 में पढ़नेवाली 14 वर्षीय छात्रा हीर उर्विश वासनवाला ने किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। हीर ने महिला वर्ग में किक बॉक्सिंग महज तीन मिनट में 272 स्ट्राइक कर यह कारनामा कर के दिखाया। उसके इस कारनामे को देख लोग अचंबित हो गए।
हीर ने दृढ़ संकल्प से किए गए प्रयत्नो के माध्यम से सफलता प्राप्त की। उसके इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है। हीर को गिनीज बुक की ओर से वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र दिया गया। उसकी इस सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष मावजी भाई सवाणी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सवाणी ने आत्मविश्वासी छात्रा को सम्मानित किया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय के प्रत्येक सदस्य की ओर से शुभकामनाए दी गई।