सूरत में आज कोरोना के 2981 केस , जानें कौनसे शहर में कितने केस
राज्य में कोरोना के 24485 मामले सामने आए
शहर में गुरूवार को कोरोना के 2981 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 1105 मामले रांदेर जोन में और सबसे कम 75 मामले उधना बी जोन में सामने आए। आज गुरूवार को शहर में स्वस्थ्य होने पर 2042 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई। अभी तक 124672 लोगों को डिस्चार्ज मिल चुका है। रिकवरी रेट 83.57 फीसदी है।
सूरत में फिलहाल 22862 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस में से 435 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीज की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1643 तक पहुंच चुकी है।
गुरूवार को सबसे ज्यादा 1105 मामले रांदेर जोन में सामने आए है। लिंबायत जोन में 175, अठवा जोन में 492, सेंट्रल जोन में 154, वराछा बी जोन में 383, कतारगाम जोन में 248 , वराछा ए जोन में 237, उधना ए जोन में 112 और उधना बी जोन में 75 मामले सामने आए।
जानें राज्य के कोरोना आंकड़ों के बारे में
राज्य की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 24485 मामले सामने आए हैं। राज्य में आज कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 156 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 886476 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या104888 हो गई है।