कपड़ा व्यापारी के साथ 30.28 लाख की धोखाधड़ी
सलाबतपुरा पुलिस थाने में ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज
शहर के रिंगरोड स्थित न्यू टेक्सटाईल मार्केट के व्यापारी के साथ 30.28 लाख की धोखाधड़ी करने वाले हरियाणा के ठगने जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अडाजण के पालगाम स्थित ग्रीन सिटी निवासी इन्द्रप्रकाश देशराजभाई अरोरा कपड़ा कारोबारी है। उनकी रिंगरोड स्थित न्यू टेक्सटाईल मार्केट में एस.ए क्रिएशन के नाम से दुकान है। हरियाणा के सिरसा निवासी विक्रम डुडेजा ने वर्ष 2019में व्यापारी का सम्पर्क किया और माल का समय पर पेमेंट चुकाने का वादा किया।
इसके बाद उधारी में 30.28 लाख से ज्यादा का कपड़ा खरीदा। पेमेंट की समयावधि खत्म हो जाने के बाद भी पेमेंट का भुगतान नहीं किया। जब व्यापारी ने पेमेंट मांगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी। व्यापारी ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में ठग विक्रम के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।