कपड़ा बाजार में दुकानें 40 हजार और पोस्ट ऑफिस में काउंटर एक : कैलाश हाकिम
कपड़ा बाजार में फोस्टा ने की पोस्ट ऑफिस काउंटर बढ़ाने की मांग
सूरत रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में हजारों की तादाद में दुकानें होने के बावजूद पोस्ट ऑफिस में काउंटर की संख्या बढाई नहीं गई है। जिससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार हित को ध्यान में रखते हुए फोस्टा ने पोस्ट ऑफिस में काउंटर एवं स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
करीबन 160 कपड़ा मार्केट
इस संदर्भ में संबंधित विभाग को पत्र लिखकर आवेदन दिया है। फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि सूरत के कपड़ा बाजार के रिंगरोड क्षेत्र में करीबन 160 कपड़ा मार्केट स्थित है। जिसमें लगभग 40 हजार कपडा व्यापारियों की दुकाने है। जिनका अधिकतम व्यापार की कार्यशैली पत्र व्यव्हार एवं कुरियर डाक व्यव्हार पर निर्भर है। लेकिन बहुत ही दुःख का विषय है कि इतने बड़ी संख्या वाले कपड़ा मार्केट में केवल एक पोस्ट ऑफिस कार्यरत है। जिसमें केवल एक काउंटर शुरू रहता है। जो कि एक मार्केट के दुसरे फ्लोर पर स्थित है। जिसमें समय के साथ कोई भी बदलाव नही किया गया।
घंटो तक लाइन में खड़े रहने को मजबूर व्यापारी
इस पोस्ट ऑफिस में एक पोस्ट भेजने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहना पड़ता है। जिससे व्यापारियों का काफी समय ख़राब होता है और उससे उनके व्यापार पर प्रभाव पड़ता है। सूरत के कपड़ा बाजार में हजारों लोग पत्र व्यवहार करते है, जिससे उनकी सुविधा हेतु काउंटर की संख्या बढाकर 5 की जाये और स्टाफ भी बढ़ाने की मांग की है।