कपड़ा व्यापारी के साथ 44.90 लाख की धोखाधड़ी
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सूरत के रिंगरोड स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी के पास बंग्लोर के ठग ने उधार में 1 करोड़ 70 लाख 48 हजार 627 रूपये का माल खरीदा था। और 1 करोड़ 25 लाख 58 हजार 494 रूपये का भुगतान कर दिया था। लेकिन बाकी के 44.90 लाख का भुगतान नहीं कर मोबाईल फोन बंद कर फरार हो गए।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोडादरा के महाराणा प्रतापचौक स्थित रघुनंदन रो हाउस निवासी मदनलाल चोथारामजी परिहार कपड़ा कारोबारी है और उनकी रिंगरोड की शिवशक्ति टेक्सटाईल मार्केट में साड़ी की दुकान है।
वर्ष 2018 में बंग्लोर के गंगा कॉम्प्लेक्स में महालक्ष्मी टेक्सटाइल के नाम से कारोबार करने वाले ठग प्रेमाराम मगाराम जाट ने पीड़ित का सम्पर्क किया और समय पर पेमेंट भुगतान करने का वादा करके उधार में 1 करोड़ 70 लाख 48 हजार 627 रूपये का साड़ियो का माल खरीदा था।
इसके बाद ठग ने कुछ समय तक थोड़ा थोड़ा कर 1 करोड़ 25 लाख 58 हजार 494 रूपये का भुगतान किया था और बाकी के रूपये 44.90 लाख रूपये कुछ समय के बाद भुगतान करने का वादा किया था। समयावधि खत्म होने के बाद भी ठग ने बकाया नहीं चुकाकर मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गया।
ठगी का एहसास होने पर पीड़ित व्यापारी ने सलाबतपुरा थाने में बंग्लोर के ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।