गुजरात

दिल्ली-जयपुर सड़क दुर्घटना में भावनगर के 4 पुलिस कांस्टेबल समेत 5 की मौत

दिल्ली-जयपुर रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 1 आरोपी और 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के जवान जांच के लिए दिल्ली गए थे और एक आरोपी को लेकर भावनगर लौट रहे थे। मृतक पुलिसकर्मी गुजरात के भावनगर में ड्यूटी पर थे। हादसा भबरू थाने इलाके में हुआ।

जिससे भावनगर पुलिस बल में मातम का माहौल है। तीन दिन पहले भरतनगर थाने से चार पुलिस कर्मी चोरी के एक मामले की जांच के लिए दिल्ली गए थे।

मृतक पुलिसकर्मी भावनगर में ड्यूटी पर थे। खबर मिलते ही भावनगर पुलिसबेड़ा में मातम का माहौल है। अधिकारी जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

ऐसी ही एक घटना 11 साल पहले 28 अप्रैल 2011 को घटी थी। एलसीबी, एसओजी के चार पुलिस कर्मी भूपथ अहीर के बेटे को मामले की जांच के लिए बाहर गांव ले जा रहे थे, तभी वटामन और तारापुर रोड पर ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी थी।

मृतक पुलिस कर्मियों के नाम

1. शक्तिसिंह युवराज सिंह गोहिल भिकडा

2. भीखुभाई अब्दुलभाई बुकेरा

3. इरफान भाई आगवान

4. मनुभाई बामभाणिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button