
सूरत फाइनेंस एसोसिएशन आयोजित रक्तदान शिविर में 512 यूनिट रक्त का संग्रहित
रक्तदाताओं को उपहार और एक लाख की पर्सनल दुर्घटना पॉलिसी देकर सम्मानित किया गया
सूरत। कपड़ा बाजार के रिंग रोड पर अजंता शॉपिंग सेंटर के दोनों तरफ ए विंग तथा बी विंग में सूरत फाइनेंस एसोसिएशन द्वारा आज शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर का हिस्सा लिया। नारी शक्ति को प्रेरित करने के लिए महिला रक्तदाताओं हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस रक्तदान शिविर में नए युवा रक्तदाताओं की सहभागिता रही।
शिविर के मीडिया प्रभारी सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 512 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया तथा कुल 577 रक्तदाताओं ने अपना नाम पंजीकृत कराया। रक्तदान शिविर देश श्याम 6:30 बजे तक चला सभी रक्तदाताओं को उपहार और एक लाख की पर्सनल दुर्घटना पॉलिसी देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान उत्सव का आयोजन सूरत रक्तदान केंद्र एवं रिसर्च सेंटर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।
इस रक्तदान शिविर में पुलिस कमिश्नर अनूपम सिंह गहलोत, वाबंग, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जंखनाबेन पटेल, शासक पक्ष नेता शशिकला त्रिपाठी, फोस्टा प्रमुख कैलास हकीम, सलाबातपुरा पुलिस इंस्पेक्टर के डी जडेजा और बजरंग कविया विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। संगठन के अध्यक्ष संतोक नाहर ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।



