सूरत। उधना मगदल्ला रोड के सोसियो सर्कल स्थित पान के गल्ले के पास मोपेड पार्क कर यार्न दलाल निकट की एचडीएफ़सी बैंक में गया था। इस दौरान यार्न दलाल की मोपेड की डिक्की का लॉक तोड़कर अंदर रखे नकद 6 लाख रूपये अज्ञात व्यक्ति चुराकर फरार हो गया। घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।
खटोदरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेसु के वीआईपी रोड स्थित श्रृंगार रेसीडेंसी निवासी भावेशभाई चिरंजीवलाल ओजा यार्न दलाल के दलाल है। भावेश के भाई हेमंत ओझा ने तीन चार माह पूर्व सन्नीकुमार भूपेन्द्र कुमार शाह के पास वेसु के वीआईपी रोड स्थित स्पर्श रेसीडेंसी का फ्लेट नंबर 604 खरीदा और एडवांस के तौरपर 6 लाख रूपये देने का वादा किया था।
जिसके चलते भावेशभाईने 27 जनवरी के रोज वेसु के वीआईपी रोड ब्रांच की एचडीएफ़सी बैंक के अपने करंट अकाउंट से पैसे निकाल कर सफेद रंग की प्लास्टिक की बेग में रखकर उसे अपने मोपेड की डिक्की में रख दिए। उसके बाद वेसु के वीआईपी रोड स्थित खाटु श्याम मंदिर में दर्शन करने के बाद न्यू सिटी लाइट स्थित महावीरनगर निवासी छोटेभाई हेमंत के घर गए और वहा से उसे साथ लेकर मोपेड पर बैठा कर चेक डिपॉजिट करने के लिए मगदल्ला रोड के सोसियो सर्कल के पास आये।
वहां निकट के पान के गल्ले के पास मोपेड पार्क कर एचडीएफ़सी बैंक में गए। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोपेड की डिक्की का लोक तोड़कर अंदर रखे नकद 6 लाख रूपये चुराकर फरार हो गया। पीड़ित ने खटोदरा थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया।