धर्म- समाज

गुजरात चौरसिया समाज का 6 वां चौरसिया महा संमेलन संपन्न, कई राज्यों से भी आए समाज के प्रतिनिधि

गुजरात चौरसिया समाज का 6 वां चौरसिया महा संमेलन संपन्न, कई राज्यों से भी आए समाज के प्रतिनिधि
सूरत। गुजरात चौरसिया समाज सूरत द्वारा हर साल की भांति इस साल भी नागपंचमी चौरसिया दिवस उत्सव एवं 6 वां चौरसिया महा संमेलन का आयोजन 7 अगस्त 2022 रविवार  को एसएमसी हॉल, चौसठ जोगणिया माता मंदिर के पास, उधना में किया गया।

इस सम्मेलन में गुजरात भर से समाज के लोग शामिल हुए। पूरे गुजरात में करीबन 42 हजार और सूरत में करीबन 14 हजार चौरसिया समाज के लोग बसे हुए हैं। सम्मेलन का मुख्य हेतु समाज में एकता अखंडता एवं संगठन बना रहे।

समाज के अध्यक्ष मनोज चौरसिया ने बताया कि सम्मेलन में समाज के उत्थान पर चर्चा हुई, जिसमें सामाजिक, शैक्षणिक और शादी बिहार पर चर्चा की गई। पहली बार अन्य समाज के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम में सूरत शासक पक्ष नेता अमित सिंह राजपूत, बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. सतीश कुमार आईआरएस, बिहार विकास परिषद के धर्मेश सिंह, राजेंद्र उपाध्याय सहित अग्रणी शामिल हुए। वही उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश सहित राज्यों से समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने समाज उपयोगी बात रखी। वही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। बड़ी संख्या में महा संमेलन में लोग शामिल हुए।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संरक्षक श्रवण चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चौरसिया, अध्यक्ष मनोज चौरसिया, महासचिव अजय चौरसिया, उपाध्यक्ष मुन्ना चौरसिया, खजानची सीताराम चौरसिया और सलाहकार कृष््णा चौरसिया सहित समाज अग्रणियों ने मेहनत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button