
7 दिवसीय भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
कथा व्यास बालकिशोरी अदिती जी राधे सूरत में
सूरत। पौद्वार परिवार(कोटा वाले) द्वारा आयोजित 7 दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ 21 फरवरी को रामेश्वर महादेव मंदिर से भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ।
इस आयोजन के मुख्य मनोरथी मंजू विनोद पौद्वार है। व्यास पीठ पर विराजमान बाल व्यास अदिती जी राधे ने सर्व प्रथम श्री मद्भागवत जी की विधिवत पूजन कर प्रथम दिवसीय वृतांत से भागवत कथा का शुभारंभ किया। व्यास पीठ से उन्होंने कहा कि भागवत कथा कराने का एवं श्रवण का लाभ वहीं ले सकता है जिस पर प्रभु श्री कृष्ण की कृपा होती है एवं श्रीभागवत महिमा के बारे में बताया कि भागवत जी के श्रवण से हमें किस प्रकार से ज्ञान, भक्ति एवं वैराग्य की प्राप्ति होती है।
आयोजन समिति के वैभव पौद्वार ने बताया कि आनंद महल रोड़, अड़ाजन स्थित श्रेणिकपार्क प्रांगण में 21 फरवरी से शुरू हुई कथा 27 फरवरी तक चलेगी। प्रत्येक दिवस सुबह 9बजे से 12बजे तक व्यासपीठ से अदिती जी राधे श्रोताओं को कथाम्रत का रसपान कराएगी।
उन्होंने बताया कि कथा व्यास बालकिशोरी अदिती राधे महाराज विगत 8 वर्षो से निरंतर श्रीमद्भगवत कथा,नानी बाई रो मायरो व रामकथा बांच रही है व धर्मजागरण का कार्य कर रही हैं समाज मे,परिवार मे,देश मे पुनः नैतिक मूल्य,पारिवारिक मूल्य और प्रभु शरण मे रहने का भाव जगा रही है उनका अटूट विश्वास है कि भगवत नाम सुनने-कहने से ही संसार के समस्त दुखो का नाश हो जाता है इसलिए वे भगवत कथा को अपना जीवन लक्ष्य बना चुकी है।
आयोजन समिति के सुनील माहेश्वरी,पवन स्वामी एवं हर्ष जैन ने सभी श्रद्धालुओं को कथा श्रवण का लाभ लेनें की अपील की है एवं बताया कि आज की कथा में भगवान के नरसिंह अवतार एवं बामन अवतार की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। कथा की पूर्णाहुति 27फरवरी को दोपहर 12बजे तुलसी विवाह से होगी।