
सिंधु सेवा समिति विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
सूरत। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राइम आर्केड, अडाजन स्थित सिंधु सेवा समिति विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हरीश भाई तेवानी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। राष्ट्रगान जन गण मन की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
विद्यालय के चेयरमैन वासुदेव गोपलानी ने आगंतुक अतिथियों, ट्रस्टीज, शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित नाट्य मंचन “आजादी की कहानी दादी की जुबानी” प्रस्तुत किया। नृत्य और नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग और देशभक्ति की भावनाओं को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि यदि देशभक्ति और एकता का जज्बा बरकरार रहे तो कोई भी दुश्मन भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत की धुन और प्रिंसिपल मालकम पटेल द्वारा उपस्थित मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।