
प्रेमिका को पाने बिल्डर के ऑफिस से की 90 लाख की चोरी, दो जन गिरफ्तार
सूरत। न्यू सिटीलाइट रोड पर स्थित बिल्डर के ऑफिस में हुई 90 लाख की चोरी की गुत्थी शहर पुलिस ने सुलझा ली है। क्राइम ब्रांच ने ऑफिस में चोरी करने वाले दो बदमाशों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर सूरत लाया गया है। दोनो अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने नकद 98.80 लाख रूपये तथा मोबाईल फोन सहित 99 लाख का मुद्दामाल जब्त किया। दोनों आरोपी में एक बिल्डर के ऑफिस में ऑफिस ब्वॉय के तौरपर काम करता था और पंद्रह दिन पहले ही काम छोड़ा था।
क्राइम ब्रांच के पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ स्टाफ के पुलिस कर्मियों को सूचना मिली की बिल्डर के ऑफिस से 90 लाख की चोरी करने वाले आरोपी मध्यप्रदेश में छिपे हुए है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के छोटीजीरी गाम में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर दोनों आरोपी ने अपने नाम एमपाल बिशन मंडलोई तथा नेपाल बिशन मंडलोई और दोनों आरोपी सगे भाई होने की बात कहीं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से नकद 98.80 लाख रूपये तथा मोबाईल फोन सहित 99 लाख का मुद्दामाल जब्त किया।
पुलिस ने बताया की भटार के वनिता पार्क रोड स्थित कबीर निकुंज सोसायटी निवासी महेंद्र हरिकिशन राठी न्यू सिटीलाइट रोड स्थित सेंट थॉमस स्कूल के बगल में आये गोपाल डोकानिया नामक बिल्डर के कार्यालय में प्रबंधक है। 10 अक्टूबर की रात में उपरोक्त आरोपी भाइयो ने बिल्डर के ऑफिस को निशाना बनाकर 30 मिनट में 90 लाख रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो नकापोश युवक चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरा में दिखायी दिए। दोनों ने पहले एकाउन्टन्ट की ऑफिस का ताला तोड़कर सेफ रूम की चाबी लेकर 90 लाख की चोरी करने के बाद पीछे के दरवाजे से बाहर जाते हुए दिखायी दिए।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गरीब परिवार का एमपाल उसकी प्रेमिका के साथ शादी करने वाला था। शिक्षित प्रेमिका को स्पर्धोत्मक परीक्षा की तैयारी करके पुलिस अधिकारी बन सके इसलिए चोरी की थी। प्रेमिका को खो देने के डर से ऑफिस ब्वॉय ने बिल्डर की ऑफिस से 90 लाख की चोरी की। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।