
शिक्षा-रोजगार
रेडियंट इंग्लिश एकेडमी के छात्र चमके
सूरत। रेडियंट इंग्लिश एकेडमी, सूरत की कक्षा -12 छात्रों ने कोरोना काल के बीच उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया है। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है।
स्कूल के कुमार परम पाठक 97.20फीसदी, कुमारी भूमि कोठारी 96.40 फीसदी, कुमारी उर्वा अमीपरा 96.40 फीसदी और कुमारी दीया कयाल – 96.00 फीसदी हासिल किए।
विद्यालय के सदस्यों ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।