धर्म- समाज
कारगिल दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर वास्तु चैरिटेबल ट्रस्ट ने देश के 10 वीर पराक्रमी शहीदों को श्रद्धांजलि दी
सूरत। 26 जुलाई 1999 को आज 23 साल हो गए, एक सच्चा देशभक्त इस दिन को कभी नहीं भूल सकता, भारत ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में तिरंगा फहराकर पाकिस्तान को हरा दिया, भले ही कारगिल युद्ध में देश के 530 सैनिक मारे गए थे। तभी से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कारगिल दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर आज वास्तु चैरिटेबल ट्रस्ट और अन्य सदस्यों ने स्काई व्यू, वराछा में लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, कैप्टन विक्रम बत्रा, योगेंद्र यादव सहित देश के 10 वीर शहीदों के फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ट्रस्टी श्री भूपत सुखाड़ियाने श्रद्धा सुमन अर्पित कर मातृभूमिकी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी जवानों का आभार व् कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहाकी कारगिल भारतीय सेना की जीत और वीरता की कहानी है, जो कई पीढ़ियोंको प्रेरणा देती रहेगी।