शिक्षा-रोजगार

मनपा शिक्षक हरिश्चंद्र वर्मा का सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण एल वार्ड अंतर्गत कामगार नगर मनपा शाला सभागृह में शाला के यशस्वी शिक्षक/ सत्कारमूर्ति हरिश्चंद्र जंगीलाल वर्मा के सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन शाला व्यवस्थापन समिति तथा मुंबई संस्कृति संवर्धन मंच की तरफ से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा शिक्षण विभाग के पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव ने किया। सर्वप्रथम व्यास पीठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन का कार्य संपन्न किया गया। शाला की छात्राओं द्वारा सुमधुर संगीत में सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

प्रमुख अतिथि/ वक्ता के रूप में विभाग निरीक्षक श्रीमती उमा शिंदे, इकबाल शेख शाला मुख्याध्यापिका श्रीमती पूर्णिमा रॉय, हवलदार सिंह, सुरेंद्र सिंह,संतोष कुमार पांडेय,सिंह,महाबल वर्मा,राम खेलावन वर्मा, विजयबहादुर सिंह, शालेय शिक्षिका श्रीमती सविता यादव , शिक्षक- राजू बी.घुगे, माधुरी मेश्राम, रेनू गुप्ता, सुरेखा तावड़े,रुपाली भोईर,अशोक दसरिया, सगो वर्बे मनपा हिंदी माध्यमिक शाला की इंचार्ज शिक्षिका श्रीमती अनीता देवरानी, विभाग /शाला परिवार के प्रतिनिधि शिक्षकों एवं महानुभावों सहित शिक्षा तथा समाज की मानी जानी हस्तियों तथा सत्कार मूर्ति की पूर्व विद्यार्थिनी कु.अनीता वर्मा एवं कु.ज्योति यादव एवं सत्कार मूर्ति के पारिवारिक प्रति निधि के रूप में गौरवमूर्ति के सुपुत्र डॉ अभिषेक वर्मा ने सत्कारमूर्ति के सफल एवं पारदर्शी व्यक्तित्व /कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युग पुरुष , आदर्श शिक्षक, कुशल समाज सेवी तथा राष्ट्र के अनमोल शिक्षक रत्न के रूप में अलंकृत/ विभूषित किया ।

आयोजन समिति,मनपा शिक्षण विभाग तथा समाज एवं लोक प्रतिनिधियों तथा विद्यार्थियों /पालक प्रतिनिधियों द्वारा सत्कार मूर्ति श्री हरिश्चंद्र वर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रुधा वर्मा का शाल,श्रीफल पुष्प गुच्छ,लाल गुलाब तथा उपहार की अन्य तमाम वस्तुएं प्रदान कर भव्य तथा शानदार स्वागत तथा अभिनंदन किया गया ।

मानपत्र का वाचन शाला के यशस्वी शिक्षक कमलेश कटरे ने किया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन मेधावी प्रतिभा के धनी तथा उत्तरदायित्व की प्रत्येक कसौटी पर खरे उतरने वाले आदर्श शिक्षक राधेश्याम पाल ने विनम्रतापूर्वक संपन्न किया। उपस्थित अतिथियों के प्रतिआभार प्रदर्शन के दायित्व का निर्वहन शाला शिक्षिका श्रीमती सविता ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह अत्यंत ही प्रभावकारी,प्रेरणादाई ,बोधगम्य तथा संदेश का सूचक रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button