
भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने किया PIPASA NX का उद्घाटन
मुंबई। उत्तर मुंबई के भाजपा सासंद गोपाल शेट्टी के हाथों तथा भाजपा विधायक मनीषा चौधरी और पूर्व विधायक ठाकुर रमेश सिंह की महत्वपूर्ण उपस्थिति मे 31 जुलाई ,रविवार की शाम को बोरीवली पश्चिम के आईसी कॉलोनी ,लिंक रोड पर स्थित PIPASA NX रेस्टोरेंट्स का शानदार उद्घाटन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नगरसेवक घोषालकर , राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी व सचिव राहुल तिवारी,भवन निर्माता राजेश सिंह व सुरेंद्र उपाध्याय, रामकृपाल उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवक रत्नाकर मिश्र, राजेश मिश्र, प्रदीप तिवारी, सुनील तिवारी , महेंद्र पाण्डेय, अखिलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जनार्दन सिंह, अलख सिंह उभामो मीरा भाईंदर के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, कमलेश दुबे , अजीत उपाध्याय, उमाशंकर सिंह, कमलेश सिंह आधार फाउंडेशन से मनोज चतुर्वेदी, नागेन्द्र मिश्र, हेमन्त पाण्डेय, सहित बडी संख्या मे गणमान्य लोगो के आने जाने का सिलसिला जारी रहा ।
रेस्टोरेंट के मालिक रवि सिंह व ब्रह्मदेव सिंह लोगो की आगवानी व मेहमान नवाजी किया।