श्री श्याम मंदिर हिंडोला उत्सव : “फूल बंगले” में विराजे बाबा श्याम
विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन
सूरत। सावन मास की शुक्ल एकादशी के उपलक्ष में वीआईपी रोड, वेसु स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में सोमवार को फूल बंगला सजाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा वृन्दावन के “फूल बंगले” की तर्ज पर श्याम मंदिर प्रांगण को सजाया गया एवं बाबा श्याम का अद्भुत श्रृंगार किया गया।
इस मौके पर कोलकाता के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा मोगरा के फूलों से बाबा का “फूल बंगला” सजाया गया। भक्तों को मंगलवार द्वादशी के मौके पर भी “फूल बंगले” का दर्शन होगा। इस मौके पर विशाल भजन संध्या का आयोजन शाम सात बजे से किया गया। भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गयी। फूल बंगले का दर्शन करने के लिए देर रात तक भक्तों का ताँता लगा रहा।
ज्योतिर्लिंग की थीम पर हिंडोला
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा सोमवार को लड्डू गोपाल का हिण्डोला ज्योतिर्लिंग की थीम पर श्री श्याम मंदिर के अंजनी हॉल में सजाया गया। इस मौके पर सभी ज्योतिर्लिंग की झांकियां सजाई गयी। शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में सभी महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा पहन कर आयी और अपने अपने घर के लड्डू गोपाल को श्रृंगारित करके लेकर आयी।
उत्सव के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल को झूला झुलाया, नौका विहार करवाया। इस दौरान उनके द्वारा भक्ति गीतों पर अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किये गए। ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों को विशेष प्रसाद का वितरण किया गया। उत्सव में ट्रस्ट की कान्ता सोनी, राधा अग्रवाल सहित अनेकों महिला सदस्यों ने सक्रियता से भाग लिया।