
वृंदावन में एकल गौ धाम कार्यालय का हुआ उद्धघाटन
सूरत, एकल श्री हरि सत्संग समिति द्वारा कृष्ण की भूमि वृंदावन में एकल गौ ग्राम योजना के राष्ट्रीय कार्यालय गौ धाम का उद्घाटन हुआ और साथ ही साथ में गौ रथ का भी उद्घाटन हुआ।
इस समारोह में एकल अभियान के प्रणेता श्याम जी गुप्त, माँ गीताभारती . साध्वी ऋतंभरा जी और वीरेंद्र जी याज्ञनिक विशेष रूप से उपस्थित रहें। वृन्दावन में आयोजित कार्यक्रम में सूरत के अलावा दिल्ली, मुंबई, नागपुर, धनबाद सहित अनेकों शहरों से सदस्य उपस्थित रहें।
गौ धाम में गाय को भी रखा गया था एवं आयोजन में गौबर से बने अनेक उत्पाद रखे गए थे। इस मौके पर एकल श्री हरि के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अगर भारत को सुरक्षित और सोने की चिड़िया बनाना है तो गौ माता का आशीर्वाद लेना होगा। इस अवसर पर गौमाता की पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
रक्षा बंधन मनाया
एकल श्री हरि सत्संग समिति की महिला शाखा द्वारा शुक्रवार को रक्षा बंधन के मौके पर गुजरात भाजपा अध्यक्ष को महिला समिति द्वारा राखी बाँधी गयी एवं समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका एवं हनुमानजी की प्रतिमा भेंट की।