रोजगार मेला तथा प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षुओं को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण
सूरत। कपड़ा क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए भारत सरकार के परिधान मंत्रालय के तहत केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा समर्थ योज
ना चलाई जा रही है। सूरत शहर में पहली बार आद्यश्री ज्ञानकेन्द्र एवं प्रशिक्षण परिसंघ एवं केन्द्रीय रेशम बोर्ड के साथ एक प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत आज संजीव कुमार सभागार में रोजगार मेला का आयोजन किया गया तथा प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षुओं को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार की कपड़ा एवं रेल राज्य मंत्री दर्शनाबेन जरदोश विशेष रूप से उपस्थित थीं। साथ ही केंद्रीय रेशम बोर्ड के सदस्य सचिव रजित रंजन ओखंडियार के विशेष मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, असंगठित क्षेत्र, कपड़ा क्षेत्र में कार्यरत छात्राओं के रोजगार हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया गया जहां उन्हें मार्गदर्शन एवं इस सहायता योजना के साथ उचित सुझावों के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में गुजरात राज्य में शहतूत की खेती और समर्थ योजना के लिए विशेष मार्गदर्शन भी डॉ. सिद्दीकी अहमद ने दिया। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा गुजरात राज्य में स्ट्रीट क्लीनर के विकास और इस क्षेत्र में कौशल रोजगार के लिए प्रयास किए गए हैं।