
पॉजिटिव मामले ज्यादा हो ऐसी सोसाटियों से अगर कोई बाहर निकला तो सोसायटी पदाधिकारियों से वसूला जाएगा जुर्माना
सूरत शहर में दिनोंदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और आवासीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मनपा प्रशासन तरह-तरह के हाथकंडे अजमा रही है। बमरोली के कुछ सोसायटियों में अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कमिश्नर सहित टीम पहुंच कर मौजूदा हालात का जायजा लिया।
बमरोली ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सोसायटी में बीमारी को फैलने से रोकने के लिए घर से बाहर न निकलें। सोसायटी में लोगों के बाहर जाने पर सोसायटी के अध्यक्ष-सेक्रेटरी को जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है।
अठवा और रांदेर क्षेत्रों में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उधना के बमरोली इलाके में रामेश्वर ग्रीन सोसायटी में कोरोना का मामलों में वृद्धि हुइ है। इस सोसायटी में मामले बढऩे का डर प्रशासन को सता रहा है।
बमरोली में रामेश्वर ग्रीन सोसाइटी में संक्रमण फैलने की संभावना के बाद मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि और उनकी टीम आज यहां पहुंची। मना आयुक्त ने हालात का जायजा लिया और संक्रमण ज्यादा नहीं फैले इसकी जिम्मेदारी सोसायटी के पदाधिकारियों को सौंपी है।
इस सोसायटी में अन्य लोग कोरोना के चपेट में नहीं आए इसके लिए सोसायटी के अन्य सदस्य सोसायटी के बाहर निकलेगा तो सोसायटी प्रमुख सेक्रेटरी को 500 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले मनपा आयुक्त और टीम आठवें क्षेत्र में पहुंची थी।