राष्ट्रीय जैन महिला संघ ने किया करवा चौथ सीजन -6 ” सजना है मुझे सजना के लिए” का भव्य आयोजन
सूरत। राष्ट्रीय जैन महिला संघ ने 8 अक्टूबर को हर साल की तरह इस साल भी भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने हेतु करवा चौथ सीजन -6 ” सजना है मुझे सजना के लिए” का भव्य आयोजन किया।
सूरत के 10 स्कूल में लड़कियों के लिए वेन्डिंग मशीन प्रदान की गई। राष्ट्रीय जैन महिला संघ द्वारा इस वर्ष लड़कियों को प्रोटेक्शन देने के लिए 100 वेन्डिंग मशीन देने का निर्णय किया गया है। जो मशीन के प्रायोजक थे उनके द्वारा स्कूल संचालक को मशीन प्रदान की गई।
करवा चौथ के इस आयोजन में सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज रूपल शाह , अजय अजमेरा व पंकज मौजूद रहें। राष्ट्रीय जैन महिला संघ की संस्थापक प्रभा व अध्यक्ष रजनी ने बताया प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी बताया की संस्था आगे भी सब की सहायता करने की कोशिश करती रहेंगी कुछ न कुछ नया करने की । कार्यक्रम में सम्मानित एंकर सुरेश जी जोशी मौजूद रहें।
करवा चौथ क्वीन प्रतियोगिता के लिए सम्मानित जज मिस पूजा व्यास व जगदीश जी मौजूद रहें।विशेष प्रायोजक के रूप में मि.चिंतन ( जीव राज चाय) , मि.मुकेश पटेल (किचन किंग), मि.मुकेश (मनमोहक आइसक्रीम ), मिसेज संगीता अग्रवाल (पार्लर) मौजूद रहें। करवा चौथ क्वीन प्रतियोगिता में करीब 300 लोग मौजूद रहे।
सभी महिलाएं सज धज के सोलह श्रृंगार करके आई सभी ने प्रोग्राम का बहुत आनंद लिया। करवा चौथ के इस आयोजन में बहुत सारे खेल व तंबोला प्रतियोगिता रखी गई। सभी को गिफ्ट दिए गए जो भी लोग वहा मोजूद रहे। सभी महिलों ने गिफ्ट लिए ,गेम खेलें और भोजन किया।
राष्ट्रीय जैन महिला संघ की कोषाध्यक्ष सिंपल , सेक्रेटरी नीरू व सभी कार्यकर्ता सीमा , अवनी ,प्रियंका, वंदना , ममता व चंदा प्रोग्राम में मौजूद रही। सभी के सहयोग से करवा चौथ क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही शानदार रहा।