मोरबी ब्रिज दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को लेकर सूरत के उद्योगपति का बड़ा ऐलान
सभी पीड़ितों के बच्चों के शिक्षा का उठाया बिड़ा
सूरत। गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। और कई लोग घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस पुल पर मौज-मस्ती के लिए आए लोगों की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
ऐसे में मानवता की मिसाल देते हुए सूरत के उद्योगपति वसंत गजेरा ने इस दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के बच्चों को गोद लेकर शांतबा चेरिटेबल ट्रस्ट और वात्सल्यधाम में कक्षा 1 से लेकर कॉलेज तक निशुल्क शिक्षा और रहने खाने की व्यवस्था करने का ऐलान किया है।
वसंत गजेरा ने बताया कि जब तक ऐसे अनाथ हुए बच्चे खुद के पैरों पर खड़े नहीं हो जाते उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। फिलहाल वात्सल्यधाम में 700 बच्चे पढ़ रहे है। मोरबी दुर्घटना में अनाथ हुए बच्चें फिर वह किसी भी जाति हो उन्हें वात्सल्य, पिता प्रेम और उनमें संस्कारों सिंचन वात्सल्यधाम में किया जाएगा।