गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बाकी हैं। उस समय हर पार्टी हर जगह जनसभाएं कर चुनाव प्रचार कर रही है। सभी पार्टियां जोर-शोर से जोर लगा रही हैं।
तभी सूरत के सरथाना इलाके में योगी चौक के पास बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। बीजेपी और आप कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूरत के सरथाना क्षेत्र के योगी चौक पर आम आदमी पार्टी की सभा हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने आमने-सामने पथराव कर दिया। इस पथराव में कई कारों के शीशे भी टूट गए।
योगी चौक कामरेज विधानसभा का निर्वाचन क्षेत्र है। प्रफुल्ल पनसेरिया को बीजेपी से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राम धडूक ने आप से उम्मीदवारी दाखिल की है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई कर रही है। दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर आप नेता राम धडूक ने कहा कि बीजेपी की सभा फ्लॉप हो रही है इसलिए वे इस तरह की हरकत कर रहे हैं।