सफाई अभियान : लिंबायत में दिया तले अंधेरा
स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला नंबर, सूरत मनपा के लिए दिल्ली अभी दूर
स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में नंबर 1 बनने के लिए मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल द्वारा खास अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सभी जोन में स्लम इलाकों में इस संदर्भ में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि लिंबायत जोन में तो दिये तले अंधेरा जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।
गतरोज लिंबायत जोन में परवत पाटिया में अलग अलग इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया। तो दूसरी ओर इसी जोन के क्रांति नगर, संजय नगर और मारूति नगर सहित इलाकों में कचरे के अंबार लगे हुए थे। कन्टेनर फ्री सिटी के बीच डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन में लापरवाही और स्थानीय लोगों द्वारा भी कचरे के निपटान को लेकर जागरूकता का अभाव से गंदगी की समस्या बरकरार है।
विधानसभा चुनाव के बाद सूरत महानगर पालिका आयुक्त शालिनी अग्रवाल द्वारा स्वच्छता अभियान पर ध्यान केंद्रित किया गया। जिसके तहत हाल में ही शहर के सभी जोन में स्पेशल ड्राइव शुरू की गई है। लिंबायत सहित सभी जोन में स्लम इलाकों में अभियान के तहत बड़े पैमाने पर साफ सफाई की जा रही है। गतरोज 500 से ज्यादा कर्मचारियों की टिम द्वारा अलग अलग जोन में सफाई अभियान के तहत कचरा और गंदगी दूर की गई।
एक ओर सूरत शहर अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला नंबर का खिताब हासिल करने के लिए साफ सफाई के मुद्दे पर ग्राउंड लेवल पर खस जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्टाफ और लोगों में जागरूकता के अभाव से अभी भी कई इलाकों में गंदगी की समस्या बरकरार है। लिंबायत जोन में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।