राजकीय महाविद्यालय, गोगुंदा में RUCTA का स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव व्याख्यान आयोजित
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। राजकीय महाविद्यालय गोगुंदा की स्थानीय RUCTA (राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ -राष्ट्रीय) इकाई के तत्वावधान में आज स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव व्याख्यान की श्रृंखला – इंडिया से भारत की ओर में ” भारत निर्माण और जनजातीय नेतृत्व” विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।
Ructa इकाई की सचिव डॉ सबा अगवानी ने बताया की RUCTA के उदयपुर विभाग के सह सचिव और सहायक आचार्य डॉ भवशेखर ने उपरोक्त विषय पर अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ भवशेखर ने स्वतंत्रता आंदोलन से ले गत 75 वर्षो तक भारत निर्माण के दौरान जनजातीय नेतृत्व की बड़ी भूमिका का उल्लेख किया। आशा व्यक्त की कि स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक भारत विकास की श्रेष्ठता प्राप्त कर सकेगा और इसमें सभी वर्गों का योगदान और सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शंकर लाल, श्री आशुराम, श्री सरोज कुमार और इकाई सचिव डॉ सबा अगवानी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इकाई सचिव डॉ सबा अगवानी ने इंडिया से भारत की ओर व्याख्यान श्रृंखला आयोजित करने के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अंत में आभार व्यक्त करते हुए डॉ शंकर लाल ने ऐसे कार्यक्रमों से प्राप्त जागृति को क्रियान्वित करने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया।
समापन राष्ट्रगीत से हुआ।