सूरत : अश्लील वीडियो देखने को लेकर पति ने पत्नी को किया आग के हवाले, पत्नी की मौत
दस महीने पहले हुई शादी का दुखद अंत
सूरत में एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई जानलेवा बन गई। शहर के कतारगाम इलाके की सोसाइटी में रहने वाली विवाहिता को घरेलू झगड़े से तंग आकर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर पति ने जलाने का प्रयास किया। जहां सोसाइटी के लोग एकत्रित होने पर तो विवाहिता को उसका पति इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के कतारगाम क्षेत्र के ध्रुव तारक सोसाइटी में रहने वाली काजलबेन किशोर भाई पटेल को बीती शाम इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल लाया गया था। पुलिस को उनके गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी। इसलिए पुलिस अस्पताल पहुंची और पत्नी से तहरीर ली।
विवाहिता ने पति के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि दस महीने पहले उसकी शादी सिराग जेम्स डायमंड फैक्ट्री में काम करने वाले किशोर पटेल से हुई थी। लेकिन हमेशा घरेलू झगड़ा से तंग आकर विवाहिता मायके में रहना चाहती थी। लेकिन उसके माता-पिता ने उसे समझाया और वही पर रहने को कहा। फिर गत 19/02/2023 को शाम करीब पांच बजे उनके बीच खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। तभी दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। साथ ही पति अश्लील वीडियो देख रहा था और पत्नी ने उसे यह वीडियो देखने से रोक दिया जिससे दोनों के बीच कहासुनी तेज हो गई।
इसी बीच अगली सुबह काजल के सीने में दर्द हुआ और जब उसने अपने पति को अस्पताल ले जाने की बात कही तो उसका पति यह कहकर उससे झगड़ने लगा, “मैं तुम्हें पसंद नहीं करता, मैं तुम्हें पांच लाख रुपये दूंगा, तुम वहाँ अपने माता-पिता के पास जा चली जा ऐसा कहकर झगड़ा किया और आवेश में आकर बाथरूम में पड़ा ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर छींडककर आग लगा दी।
और बाद में पड़ोसियों के पहुंचने पर वह चिल्लाई और किशोर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले आए। अस्पताल में भर्ती काजल की आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने इस घटना में काजल के पति किशोर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।