
कपड़ा मार्केट- हीरा बाजार 5 मई तक रहेगा बंद
राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके कारण मंगलवार शाम पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में दुकान, वाणिज्यिक संस्थान, रेस्टारेंट, सभी लारी-गल्ले, शॅपिंग कॉम्पलेक्स और साप्ताहिक बाजार सहित मॉल्स-कमर्शियल कॉम्पलेक्स बंद रखने का आदेश दिया गया। पुलिस आयुक्त की अधिसूचना के बाद कपड़ा मार्केट का संगठन फोस्टा ने भी सूरत के कपड़ा बाज़ार में भी 28 अप्रेल से 5 मई तक बंद का फ़ैसला किया गया है। इस दौरान कपड़ा मार्केट की सभी दुकानें बंद रहेंगी। कपड़ा व्यापारियों की संस्था फोस्टा के प्रमुख की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। पुलिस आयुक्त ने डायमंड ऑफिस बंद रखकर कारखाने शुरू रखने की स्पष्टता की है।

शहर में कोरोना की गंभीर स्थिति में व्यापार-धंधा बंद रखे या चालू इसको लेकर व्यापारी-उत्पादक दो समूह में बंट गए थे। इसमें गत सप्ताह ही कपड़ा मार्केट का संगठन फेडरेशन ऑफ टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मार्केट सहित सूरत को 7 दिन बंद रखने की मांग की थी। सोमवार सुबह से ही शहर के सिविल सहित अस्पतालों ऑक्सीजन की कमी के बाद स्थिति नियंत्रण में लेने राज्य सरकार ने 28 अप्रैल से 5 मई तक रात्रि कफ्र्यू बढ़ाया है। इसके साथ बंद को लेकर कई निर्णय लिए है। राज्य सरकार के गृह मंत्रालय के परिपत्र बाद पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने मंगवार को अधिसूचना जारी की है। साथ ही कपड़ा और हीरा बाजार की ऑफिसों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके पहले भी कपड़ा मार्केट में शनिवार और रविवार को बंद रखा जाता था।
मंगलवार अपराह्न में जारी एडवाइजरी के बाद कपड़ा बाजार बंद रखे जाने का मैसेज व्यापारियों समेत अन्य को सोशल मीडिया के जरिए रात्रि में मिलने पर आपत्ति भी जताई गई। उन्होंने बताया कि आठ दिन तक कपड़ा बाजार बंद रखे जाने का निर्णय शाम तक भी हो जाता तो उन्हें समय मिल जाता और आवश्यक कार्य निपटाए जा सकते थे।



