
अहमदाबाद। पूरे देश में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इस साल गुजरात में ऐतिहासिक उत्सव का आयोजन किया गया है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अब तक की सबसे बड़ी रैली यानी गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे बड़ी रैली का आयोजन किया गया है।
यह आयोजन स्वयं सैनिक दल ने किया है। गांधीनगर के रामकथा मैदान में इस कार्यक्रम के दौरान करीब 1 लाख लोग मौजूद रहेंगे और गांधीनगर में बाबा साहब को नमन करेंगे। साथ ही बाबा साहब द्वारा दिए गए 22 प्रतिज्ञाओं का पाठ किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन स्वयं सैनिक दल (एसएसडी) नाम का संगठन कर रहा है। जो इस मौके पर रैली और महासभा का आयोजन करेगा। गांधीनगर रामकथा मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात के विभिन्न गांवों, तालुकों और शहरों के लगभग 1 लाख लोग भाग लेंगे। स्वयं सैनिक दल (एसएसडी) के सभी कार्यकर्ता अपनी पोशाक में शामिल होंगे और बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बताए गए 22 प्रतिज्ञाओं का पालन करने का संकल्प लेंगे।
इसके बाद वह बाबा साहब की प्रतिमा को भी प्रणाम करेंगे। संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस संस्था में एक भी पदाधिकारी नहीं है साथ ही इस कार्यक्रम में पुरुषों की तरह महिलाओं की भी भागीदारी देखने को मिलेगी।
बता दें कि राजकोट में वर्ष 2006 में समान विचारधारा वाले 50 दलित समाजसेवियों द्वारा स्थापित स्वयं सैनिक दल ने इस भव्य सामूहिक दीक्षा समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पोरबंदर में महान अशोक बौद्ध विहार की बौद्ध भिक्षु प्रज्ञा रत्नजी समारोह की अध्यक्षता करेंगे और इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
संगठन ने कहा कि लगभग 800 बसें, 5,000 चार पहिया वाहन और गुजरात के विभिन्न जिलों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। जो विधानसभा में अंबेडकर की प्रतिमा तक जाएगी। इस स्थान पर बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाओं का पाठ सभी अनुशासित अनुयाई करेंगे।