सूरत। अक्षय तृतीया के मौके पर शहर के ज्वैलर्स के शोरूम में सुबह से ही ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखने को मिली। तनिष्क घोड़दोड रोड शोरूम में विकास सोनी ने कहा कि अक्षय तृतीया पर कई नए डिजाइन लॉन्च किए गए हैं। अक्षय तृतीया जौहरियों के लिए उनके नए साल की शुरुआत का पहला त्योहार है। हर साल की तरह इस साल भी सॉलिटेर ज्वैलरी जैसे कई नए डिजाइन लॉन्च किए गए हैं, डायमंड ज्वैलरी में एंटीक साइट्स आकर्षण का केंद्र हैं।
हर साल की तरह इस साल भी सोने की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। अगर ग्राहकों ने ज्वेलरी पहले बुक कर ली है और आज सोने की कीमत ज्यादा है तो बुकिंग के वक्त ग्राहकों से कीमत के हिसाब से कीमत ली जाएगी, यही तनिष्क का आकर्षण है।
ग्राहकों को डायमंड गोल्ड ज्वैलरी पर 25 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। कोरोना के बाद कई ग्राहको ने डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी बंद कर दी थी। वह खरीदारी इस साल देखने को मिली।
रोज नए डिजाइन और रोज नई चीजें पहनना युवाओं का फैशन है। 18 कैरेट के गहनों में हीरों को मिलाकर नए डिजाइन तैयार किए जाते हैं। अक्षय तृतीया पर टाटा के ग्राहकों ने विश्वास दिखाते हुए अच्छी खरीदारी की।